Thursday, May 16, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी बोर्ड परीक्षाः हाईस्कूल की विज्ञान परीक्षा में पकड़े गए इतने फर्जी छात्र, एफआइआर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। सुबह आठ से 11ः15 बजे की पाली में इनको प्रशासन की फ्लाइंग ने पकड़ा है। ये फर्जी छात्र उम्र कम करने के लिए छह से आठ साल बाद दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे थे।

उम्र छिपाकर दे रहे थे परीक्षा

एसीए इंटर कालेज अतरौली से अनुजए केएमवी इंटर कालेज अतरौली से आकाश और के एंड एसआरएमवी इंटर कालेज अतरौली से हरिओम को उम्र छिपाकर परीक्षा देते पकड़ा गया है। इनमें अनुज और आकाश दोनों बुलंदशहर निवासी हैं जबकि हरिओम अतरौली निवासी है। अतरौली के केंद्रों में परीक्षा देने से पहले इन फर्जी परीक्षार्थियों के दस्तावेज मिलान करने में चूक के चलते केंद्र व्यवस्थापक व इन फर्जी छात्रों के नामांकन करने वाले प्रधानाचार्यों पर भी एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। अभी इनसे तत्काल स्पस्टीकरण मांगा जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *