Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः पूर्व प्रधान के पुत्र का दिल्ली एम्स में मेडिकल शोसल सर्विस आफिसर पद पर हुआ चयन, गांव में खुशी की लहर……

चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड के चितौड़ी गांव के पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार मौर्या के होनहार पुत्र अभय कुमार मौर्या का चयन बीते दिनों दिल्ली एम्स में मेडिकल शोसल सर्विस आफिसर पद पर चयन हुआ। चयन होने की सूचना परिजनों व गांव में होते ही खुशी की लहर दौड़ गई।

 

बतादें कि पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार मौर्या के पुत्र अभय कुमार मौर्या दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएसडब्लू 2020 मे किये हुए थे। होनहार अभय हाई स्कूल सनबीम  वाराणसी व स्नातक काशी हिंन्दू विश्वविद्यालय से किये हुए हैं। अभय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता अनिता देवी व पिता सहित गुरुजनों दिये। उन्होंने ने कहा कि सफल होने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है। माता पिता से जो प्रेरणा मिली उसी को जीवन में उतार रहा हूं।

बतादें कि दिल्ली विश्वविद्यालय से ही उनके बड़े भाई आशुतोष मौर्या एलएलबी की शिक्षा की ग्रहण कर फेलोसीप कर रहे हैं। वहीं इनकी बहन अंशिका मौर्या इसी वर्ष हाईस्कूल में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईआईटी के लिए फाउण्डेशन कोर्स  रही है। अभय के चयन पर पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन सहित गांव के अन्य लोग बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *