Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेश

बड़ा हादसा……..टंकी में गिरकर पिता-पुत्र समेत चार की मौत; कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव…. पहुंचे DM व एसपी , खुशियां बदली मातम में 

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

कुशीनगर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। नेबुआ नौरंगिया के रामबहोरा के खपरधिक्का गांव में रविवार की सुबह 10.30 बजे शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान पिता-पुत्र गिर पड़े और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बचाने गए नंदू के भाई-भतीजा भी टंकी में गिर पड़े, उनकी भी मृत्यु हो गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल ने आवश्यक जानकारी ली और हादसे की जांच कराने की बात कही।

 

गांव के नंदू कुशवाहा के घर जून में शादी होने वाली थी। इसी को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। घर के शौचालय की टंकी की सफाई होनी थी। मजदूरों के आने से पूर्व सुबह नंदू टंकी का ढक्कन खोल रहे थे। इस बीच अचानक वे टंकी में गिर गए। आवाज होने पर 25 वर्षीय बेटा नीतेश बचाने गया तो वह भी उसमें गिर गया। पिता-पुत्र के टंकी में गिरने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। शोर मचने पर बगल के घर में मौजूद नंदू के भाई 45 वर्षीय आनंद, उनके बेटे 24 वर्षीय दिनेश व 20 वर्षीय राजकुमार भाग कर टंकी के पास पहुंचे। बचाने के चक्कर में वे तीनों भी टंकी में गिर पड़े। मौके पर भीड़ जुट गई।

टंकी में गिरे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू हुआ। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने टंकी में गिरे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला। कुछ देर बाद एसचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव पहुंचे। पुलिस की मदद से सभी को सीएचसी कोटवा बाजार ले जाया गया, जहां नंदू, नीतेश, आनंद व दिनेश को डॉक्टरों ने मृत बताया। राजकुमार को सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

11 जून को होनी थी नीतेश की शादी

नंदू के बड़े बेटे नीतेश की 11 जून को शादी थी। इसे लेकर परिवार में तैयारियां शुरू हो गईं थीं। घर में रिश्तेदार भी जुट गए थे। परिवार में खुशियों का माहौल था। सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।

 

जहरीली गैस से दम घुटने से हुई है मृत्यु : सीएमओ

घटनास्थल पर पहुंचे सीएमओ सुरेश पटारिया ने बताया कि जहरीली गैस के चलते दम घुटने से सभी की मृत्यु हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा‌।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *