Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

द केरल स्टोरी, यूपी में टैक्स फ्री, इतने मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे सीएम योगी…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

फिल्म द केरल स्टोरी यूपी में टैक्स फ्री होगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर देखी। मुख्यमंत्री योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे।

फिल्म युवतियों को बहला.फुसलाकर धर्मांतरण कराए जाने की कहानी कहती है। फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरल स्टोरी शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है। जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं। जहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है।

आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे.जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे, वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी फिल्म पर की थी टिप्पणी

द केरल स्टोरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा द केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं। उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *