Tuesday, May 14, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

जिले के इन 62 गांवों को 24 घंटे मिलेगी बिजली, सुधार के लिए 21.56 करोड़ पास…….

वाराणसी, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी : नगर निगम की सीमा में शामिल हुए नव शहरी गांवों में बिजली सुधार पर 21.56 करोड़ खर्च होंगे। इसके लिए पूर्वांचल-डिस्काम ने मंगलवार को टेंडर जारी कर दिया। पहले चरण में 62 नव शहरी गांवों में 24 घंटे बिजली देने के लिए संसाधन विकसित किए जाएंगे। सबसे ज्यादा सर्किल प्रथम में 11.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पहले चरण में 13 उपकेंद्रों से जुड़े 62 नव शहरी गांव
इस सर्किल के रामनगर, न्यू रामनगर, डाफी उपकेंद्रों से जुड़े गांवों में बिजली सुधार किया जाएगी। सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना के अनुसार रामनगर उपकेंद्र से जुड़े गांवों में 11 केवी की पांच किलोमीटर ओवरहेड लाइन, 15 किलोमीटर एलटी लाइन व 250 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसी तरह न्यू रामनगर उपकेंद्र में 11 केवी की 11 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबिल, 22 किलोमीटर एलटी लाइन व 400 केवीए के चार ट्रांसफार्मर लगेंगे।
शहर की तरह मिलेगी बिजली
डाफी सब-स्टेशन से क्षेत्रों में 12 किलोमीटर 11 केवीए अंडरग्राउंड लाइन, 15 किलोमीटर एलटी लाइन, 250 केवीए के चार ट्रांसफार्मर लगेंगे। यह सभी बिजली सुधार कार्य नगरीय विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में होंगे। उधर, सर्किल द्वितीय में 10 करोड़ से 38 नव शहरी गांवों की बिजली पूरी तरह से शहरी हो जाएगी।
लगेंगे नए ट्रांसफार्मर
सर्किल से जुड़े लेढूपुर, शक्तिपीठ, गोइठहां, उदयपुर, बड़ा लालपुर, न्यू लालपुर, काशी, कज्जाकपुरा, तरना व कोइलहवां उपकेंद्रों से जुड़े गांवों में 16 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे। 15 किलोमीटर जर्जर एलटी लाइन बदलेगी। 35 किलोमीटर नई एबीसी तार लगेगी। 13 ट्रांसफार्मरों का क्षमता विस्तार किया जाएगा। 250 केवीए के 10 ट्रांसफार्मरों की क्षमता को 400 केवीए किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *