Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: बारिश के बीच समूचा नगर में श्रीराम के जयकारे से गुंज उठा , भगवान शिव, माता पार्वती की भी आकर्षक निकाली गई झांकी…….. कानपुर से आए कलाकारों की प्रस्तुति देख……… समाजसेवियों, सपा व भाजपा नेताओं ने लगाया निशुल्क शिविर, वितरित करते हुए

चकिया, चंदौली।

हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वावधान में शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा नगर स्थित ठाकुरबाग राम जानकी मंदिर से निकाला गया। नगर में शोभा यात्रा के दौरान भगवान शिव, माता पार्वती की भी आकर्षक झांकी निकाली गई। भगवान शंकर के साथ उनके गणों का नित्य काफी आकर्षक रहा। जुलूस के दौरान लोग प्रभु श्री राम के जयकारो के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया उठा।

राम जानकी मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक कैलाश खरवार आचार्य द्वारा किया गया। जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची। पुनः राम जानकी मन्दिर परिसर में पहुँच कर समाप्त हुयी। वहीं नगर के समाजसेवियों, संस्थाओं के साथ साथ व्यापारियों के समूह ने लगाया निशुल्क सहायतार्थ शिविर वितरित किए ठंडा, पानी, बिस्कुट, मिठाई, रूआफजा । सीओ रघुराज व कोतवाल मिथिलेश तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहें।

इस दौरान डीजे, ढोल, नगाड़ो की थाप पर झूमते थिरकते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व युवाओ का समूह केसरिया झंडा लेकर के शोभायात्रा निकालकर जश्न मनाया। इस मौके पर राम जानकी परिसर में हुयी सभा में वक्ताओ ने प्रभु श्री राम चन्द्र जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए काशी भगवान श्री राम का जीवन सादगी पूर्वक रहा। हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। तथा खुद अपने जीवन में उतारकर जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए। इसी प्रकार राम जानकी मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण की। इस दौरान प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ रघुराज, कोतवाल मिथिलेश तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस तथा पीएसी के जवान मौजूद रहे। वहीं नगर के समाजसेवियों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर सरबत व रुआबजा लोगों को पिलाने में लगे हुए थे। 

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री उमा शंकर सिंह, कैलाश जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, संतोष सिंह, प्रदीप मौर्या, अभिषेक मिश्रा, प्रधान डाक्टर केशवमूर्ति, प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता, दिव्या जायसवाल, सारांश केसरी, विजय वर्मा, जीत सिंह, सूरज मौर्य, हिमांशु कश्यप, उमेश गुप्ता, प्रिंस शर्मा, अनूप कश्यप, धवन चौहान, शशिकांत प्रजापति, संजीव विश्वकर्मा, अवनीश श्रीवास्तव, विनय मद्धेशिया, सावन गुप्ता, मोनू सिंह, संतोष मौर्य, संजय चौरसिया, किशन श्रीवास्तव, राजन साहू, अजय मिश्रा, सूरज मोदनवाल, अरविंद सैनी, शुभम मोदनवाल, गोलू कुशवाहा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।

 

समाजसेवियों, व्यापारियों व नेताओं ने दिल खोलकर किया राम भक्तों का स्वागत

गांधी पार्टी के समीप सपा नेता व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता , पूर्व चेयरमैन व सपा नेता मीरा जायसवाल, प्रीतम जायसवाल ने निशुल्क शिविर लगाकर बिस्कुट, पानी , रुहआफज, कोल्डड्रिंक का वितरण किए। वहीं जानता बर्तन स्टोर केशरी नन्दन, पहनावा क्लेकशन शैलेंद्र केशरी उर्फ लालू, आशीष जायसवाल डाक्टर, रफीक सहित अन्य मिलकर निशुल्क शिविर लगाकर मिश्रराम्बु का शरबत वितरित किए। इसके साथ ही हनुमान प्रसाद गोविन्द प्रसाद वस्त्रालय के प्रोपराइटर कैलाश प्रसाद जायसवाल की ओर निशुल्क शिविर लगाकर बिस्कुट, पेठा, पानी, मिठाई का वितरण किया गया विधायक कैलाश खरवार ने पहुंचकर राम भक्तों को पानी, मिठाई वितरित किए। इसके साथ ही युवा विकास मंच चकिया के पदाधिकारी मनीष जायसवाल, अंकित गुप्ता, मनोज जायसवाल, विष्णु जायसवाल, प्रियांशु जायसवाल, आलोक गुप्ता, दीपक चौहान, राहुल गुप्ता, रोहित सोनकर, अभिनाश चंद्र, सत्यम जायसवाल आशु, आसिफ कमल की ओर निशुल्क शिविर लगाकर रूआफजा शर्बत का वितरण राम भक्तों को वितरित किया गया। भाजपा जिला महामंत्री उमा शंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, रवि गुप्ता, राजकुमार जायसवाल ने राम भक्तों का स्वागत करते हुए निशुल्क शिविर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही ब्लाक तिराहे पर सपा नेता रवि प्रकाश चौबे की ओर निशुल्क शिविर लगाया गया था। जहां राम भक्तों का स्वागत करते हुए रुआफजा, नीबू शर्बत, बिस्कुट, पानी का वितरण किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *