Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

समाज के प्रथम सीढ़ी होते हैं रोवर्स, रेंजर्स-डा. संगीता सिन्हा

पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

प्रतिभागियों में वितरित किया गया प्रमाण पत्र




चकिया, चंदौली। स्थानीय साबित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार की दोपहर पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स के प्रवेश व निपुण प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद के रेंजर्स कमिश्नर व महाविद्यालय की प्राचार्य डा. संगीता सिन्हा ने दीप प्रज्वलित करके किया। 18 टोलियां छात्राएं व चार टोलियां छात्रों द्वारा टेंट शिविर लगाया गया था। एक-एक कर महाविद्यालय की प्राचार्य व प्राध्यापकों ने अवलोकन किया।

समारोह के शुभारंभ के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि पांच दिवसीय कार्यशाला में आपसी सहयोग प्राकृतिक प्रेम, सेवा भाव जैसे भावनाओं से छात्र प्रेरित हुए हैं। रोवर्स रेंजर्स स्काउंटिंग के माध्यम से अपने जीवन में अनुशासन व सामाजिकता शिखकर राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक के तौर पर विकसित हो सकेंगे।

समाजसेवा के प्रथम सीढ़ी होते हैं रोवर्स रेंजर्स। पांच दिवसीय शिविर में आत्मानुशासन, इमानदारी, प्रेम, राष्ट्र सेवा, मानव सेवा आदि को का पाठ पढ़ाया गया। जिससे समाज में ये छात्र अपना योगदान दें सके। विषम परिस्थितियों में भी अपने को विचलित नहीं होने देंगे।

रोवर्स प्रभारी डा. संतोष यादव व रेंजर्स प्रभारी डा. प्रियंका पटेल ने कहा कि कोरोना काल में जब सभी लोग घरों में कैद थे। तब भी रोवर्स रेंजर्स निरंतर समाज सेवा से जुड़े रहें। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म होता है। हर परिस्थितियों में ढ़लने के लिए तैयार रहते है। व्यक्तित्व निर्माण में मुख्य भूमिका छात्र निभाते है। महाविद्यालय के परिसर में विभिन्न टोलियों द्वारा कुल 22 टेंट सिविर लगाया गया था। एक-एक कर महाविद्यालय की प्राचार्य सहित अन्य निरीक्षकों ने अवलोकन कर अंक दिये।

वहीं छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों के समुख देश भक्ति गीत, नाटक, प्रस्तुत किये गये। एक टोली की छात्राओं द्वारा राधा तेरी चुनरी, तो गौरव गुप्ता द्वारा देश भक्ति गीत पर डांस किया गया। ये तो सच है कि भगवान है, गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक कैलाश प्रसाद, रतन जायसवाल, प्रियंका मौर्या, साक्षी, विजय रहें। इस दौरान डा. सरवन यादव, डा. अशोक प्रियदर्शी, रमाकांत गोड़, डा. मिथिलेश कुमार, डा. अमिता, डा. कलावती, बिंद कुमार, डा. शमशेर बहादुर, डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह, विश्व प्रकाश शुक्ला सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *