Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

प्यार भरे रिश्तों में दरार डाल रहा मोबाइल, जानें. कैसे बना पति.पत्नी के बीच विवाद का कारण……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। दुनिया को मुट्ठी में समेट लेने वाला मोबाइल पति.पत्नी के रिश्ते के बीच दरार पैदा कर रहा है। यह हम नहीं बल्कि महिला थाना के आंकड़े कह रहे हैं। यहां आने वाले लगभग 60 प्रतिशत मामलों में विवाद की वजह मोबाइल बन रहा है। कई मामलों को तो सुलह.समझौते से सुलझा लिया जाता है। कई इतने ज्यादा बिगड़ चुके होते हैं कि कई प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा पाता और वो टूट जाते हैं।

मोबाइल के साइड इफेक्ट

महिला थाना प्रभारी सुमित्रा का कहना है कि पति.पत्नी के बीच विवाद की वजह सामने आती हैं। इनमें से फिलहाल सबसे ज्यादा मामले मोबाइल को लेकर विवाद के आ रहे हैं। दंपति एक दूसरे पर परिवार की बजाय मोबाइल पर ज्यादा वक्त देने का आरोप लगाते हैं। महिलाओं का कहना होता है कि काम के बाद भी पति मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं। अपने दोस्तों के साथ बातचीत या चैटिंग करते हैं या वीडियो देखते हैं। परिवार की जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं। वहीं पति का आरोप होता है कि पत्नी मोबाइल पर देर.देर तक दूसरों से बातें करती हैं। इंटरनेट मीडिया पर दूसरों के साथ चैटिंग करती है। उसका ध्यान परिवार पर नहीं रहता है। इसके चलते पति.पत्नी के बीच दूरी बनने लगती और धीरे.धीरे विवाद में बदल जाती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *