Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः डीएम के निर्देश पर, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की गयी कार्यवाही…

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौलीः जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित अवैध नर्सिंगहोम/चिकित्सालयों व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी। कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में अवैघ नर्सिंगहोम/चिकित्सालयों व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की गयी कार्यवाही की सूचना निम्नवत है।

13 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी चकिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी चकिया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा.स्वा केन्द्र चकिया के संयुक्त टीम के द्वारा मॉ भगवती हास्पिटल चकिया एवं न्यू. ग्लोबल डाइग्नोस्टिक सेन्टर चकिया का निरीक्षण किया गया जिसमें मॉ भगवती हास्पिटल के रजिस्टेªशन का तिथि समाप्त हो चुका था। नवीनीकरण नही कराया गया था। अतः उसे तत्काल रूप से सील करते हुए तुरन्त नवीनीकरण के आदेश दिये गये तथा जब तक नवीनीकरण नही हो जाता है तब तक हास्पिटल बन्द रखने के निर्देश उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
न्यू. ग्लोबल डाइग्नोस्टिक सेन्टर के पास कोई भी रजिस्टेªशन से सम्बन्धित अभीलेख नही था। जिससे उसे बन्द करने के निर्देश दिये गये चूंकि उसका परिवार उसी सेन्टर में अन्दर में रह रहे है। अतः उसका सील करना सम्भव नही था। अतः उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा उसे कड़ी चेतावनी देते हुए उसे बन्द रखने के आदेश दिए गये।

19 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी धानापुर एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सामु. स्वा. केन्द्र, धानापुर के संयुक्त टीम के द्वारा उपजिलाधिकारी के निर्देश पर शिवांश हास्पिटल एवं हाईटेक डाइग्नोस्टिक सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें शिवांश हास्पिटल में कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक उपस्थित नही था। जबकि वहॉ 07 सीजेरिन आपरेशन के द्वारा बच्चे पैदा कराये गये थे। एवं 01 गालब्लेडर का आपरेशन किया हुआ मरीज पाया गया। ये आपरेशन किसी चिकित्सक के द्वारा किये गये थे। इसकी कोई भी सूचना उपलब्ध नही थी। एवं आपरेशन के बाद कौन चिकित्सक उनको देख रहे है। इसकी भी जानकारी वहॉ के प्रबन्धक द्वारा सन्तोषजनक नही दिया गया जिस पर उपजिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर इनका रजिस्टेªशन समाप्त करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात हाईटेक डाइग्नोस्टिक सेन्टर का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये अभिलेख अपूर्ण थे। जिस पर उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा इसे तत्काल सील करने के निर्देश दिये गये।

21 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में उप मुख्यचिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, सामु.स्वा. केन्द्र, नौगढ़ के द्वारा शिवम एवं संगम पैथोलाजि का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें शिवम पैथोलाजी में मौजूद स्टॉफ के द्वारा बताया गया कि सारे पेपर संचालक के पास मौजूद है जो अभी बाहर गये हुए है। उनके आते ही सारा पेपर लेकर मैं स्वंय उनके साथ उपजिलाधिकारी महोदय के कार्यालय अथवा अधीक्षक सामु.स्वा. केन्द्र, नौगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करूगां परन्तु आज तक उनके द्वारा कोई भी पेपर प्रस्तुत नही किया गया वहॉ कार्यवाही आपेक्षित है तथा संगम पैथोलाजी में किसी भी प्रकार का कोई बोर्ड एवं कागजाद नही पाये गये परन्तु उनका परिवार उसी बिल्डिंग में निवास करता है। अतः उसे सील करना सम्भव नही हुआ परन्तु उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए बन्द करने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में खुला हुआ पाया गया तो सम्बन्धित पैथोलाजी जॉच घर पर एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश अधीक्षक सामु. स्वा. केन्द्र, नौगढ को दिये गये। इसी तरह अन्य हास्पिटलों को सीज किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *