Wednesday, May 8, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से 85 की हुई मौत…..एसडीएम ने किया मौका मुआयना……

चन्दौली। अलीनगर थाना क्षेत्र गंजबसनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 85 भी भेड़ की मौत हो गई। इसके साथ ही कुछ भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना होने के बाद भी नहीं पहुंचे पशु डॉक्टर। इसके चलते लोगों में आक्रोश दिख रहा है। पीड़ित किसान के सामने अब परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।

आपको बता दें कि गंजबसनी गांव के सिवान में राम अवध व राम जन्म पेड़ के नीचे भेड़ के साथ बैठे थे। इसी बीच अचानक आसमान में काले बादल छा गए और गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें पशुपालक रामअवध व रामजन्म वाल वाल बच गए।

250 सौ भेड़ चराने गया था किसान

ग्रामीणों ने बताया कि 250 सौ भेड़ के साथ राम अवध व राम जन्म पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने 85 भेड़ की मौत हो गई और 15 भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसमें रामअवध व रामजन्म बाल बाल बच गए। उन्होंने कहा कि लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है। वही घटना स्थल से पशु डॉक्टर को फोन किया जा रहा है। लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे।

85 भेड़ों की हो गई मौत

जबकि गंभीर से झुलसी भेड़ों की हालत बिगड़ने लगी है। इस संबंध में लौंदा चौकी प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि राम अवध जो गंज ख्वाजा के निवासी हैं वहीं रामजन्म सैयदराजा के हलुआ गांव के निवासी हैं। जो गंज बसनी गांव के पास पेड़ के नीचे भेड़ों के साथ आराम कर रहे थे। अकाशीय बिजली गिर जाने से 85 भेड़ की मौत हो गई। वही रामअवध पाल व रामजन्म पाल पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *