Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः राम व रावण में होगा इतने बजे युद्ध, जलेगा रावण, हजारों की जुटती है भीड़, सहदुल्लापुर तिराहे पर होगा…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। विजयदशमी दशहरा पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 62 फीट का रावण का पुतला जलाने के लिए स्थानीय काली जी मंदिर परिसर में खड़ा कर दिया गया है।

प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के बाद विजयदशमी दशहरा पर्व पर पचवनियां रामलीला समिति द्वारा रावण का पुतला तैयार किया जाता है। इस वर्ष भी परंपरागत रामलीला समिति व सहदुल्लापुर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने 62 फीट का रावण का पुतला तैयार करते हुए काली जी मंदिर परिसर मैं खड़ा कर दिया है। सूर्य ढलते ही राम व रावण का युद्ध होगा। जिसके बाद पुतला दहन किया जाएगा।

जहां रावण का पुतला दहन देखने के लिए मंदिर परिसर में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित होती है। वही सदुल्लापुर तिराहे पर भरत मिलाप का भी कार्यक्रम किया जाएगा। सभासद राजेश चौहान ने बताया कि शाम 6 बजे से राम व रावण युद्ध के बाद रावण का पुतला दहल किया जायेगा। जिसके बाद सहदुल्लापुर तिराहे पर भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *