Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

जनता दर्शन में भारी भीड़ देखकर सीएम योगी ने अफसरों से पूछा, निचले स्तर पर क्यों नहीं हो रही सुनवाई……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। हर व्यक्ति अपनी समस्या लेकर जनता दर्शन में पहुंच रहा। इसका सीधा मतलब है कि उसे स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिल रहा। आखिर अफसर कर क्या रहे हैं/ यह कतई ठीक नहीं है। बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन के दौरान समस्याग्रस्त लोगों की बड़ी संख्या देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सवाल वहां मौजूद आला अफसरों से किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जनता की समस्या को लेकर लापरवाह व गैर जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सीएम ने सुनीं सात सौ लोगों की समस्याएं

बुधवार को मुख्यमंत्री ने करीब 700 लोगों की समस्या सुनी। बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर नवरात्र और विजयदशमी का परंपरागत अनुष्ठान सम्पन्न करने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी को लेकर बुधवार को सुबह से सक्रिय दिखे। सुबह की परंपरागत पूजा सम्पन्न करने और गोशाला में कुछ समय गुजारने के बाद मुख्यमंत्री तत्काल परिसर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार परिसर पहुंच गए। वहां दूर.दराज से आए करीब 350 लोग अपनी समस्या सीधे कहने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री एक.एक कर सबके पास गए और समस्या सुनने के साथ उससे जुड़ा आवेदन पत्र भी लिया। जब वहां मौजूद सभी की समस्या उन्होंने सुन ली तो मंदिर प्रबंधन के लोगों ने उन्हें बताया कि 200 से अधिक लोग अभी भी बाहर खड़े होकर समस्या बताने के लिए अपनी बारी इंतजार कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *