Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश, भेजी जायेगी जांच रिपोर्ट………

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। सोमवार को एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने ब्लाक में बने गोशाला व पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पशुओं में फैल रहे बीमारियों को लेकर गंभीर दिखें। वहीं पशु चिकित्सकों को निर्देश दिया कि पशुओं में फैल रही लंपी बीमार को लेकर पशुओं का टीकारण अभियान चलाकर कराये। जिससे पशु पूरी तरह सुरक्षित रहें। पशुओं की बीमार होने की सूचना अधिक आ रही है। बिहार व यूपी से सटे गोशालाओं में जाकर पशु चिकित्सकों की टीम बनाकर पशुओं का टीकाकरण करें। जिससे लंपी बीमार से पशु ग्रस्त न हों।

बतादें कि सोमवार को एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने स्थानीय ब्लाक में बने गोशाला व पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। एसडीएम ने गौशाला और पशु चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए साफ़ सफ़ाई व टीकाकरण लंपी का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रजिस्टर अपूर्ण पाए। जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाये। वहीं साफ़ सफ़ाई और पानी पीने की व्यवस्था सुधारने का भी निर्देश दिया। एसडीएम ने पशु चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बिहार व यूपी से सटे गोशालाओं में जाकर लंपी बीमारी को भगाने के लिए पशुओं का टीकाकरण अश्वय करें। जिससे पशु सुरक्षित रह सके। पशुओं में लंपी बीमार फैलने पशुओं की मौत हो रही है। इसकी शिकायत मिल रही है। स्थानीय ब्लाक व गोशालाओं में जाकर पशुओं का समूचित इलाज करें। जिससे पशुओं की जान बच सके। वहीं एसडीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जाँच रिपोर्ट मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को भेजी जाएगी। जिससे उनके खिलाफ कार्यवाई हो सके। एसडीएम ने नगर के वार्ड नंबर 6 में जाकर विकास कार्यो का भी जायजा लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *