Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः खुला शौच मुक्त गांव के लिए लोगों को किया गया जागरूक………….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। संपूर्ण जनहित विकास फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी द्वारा सोमवार को शहाबगंज क्राइस्ट पब्लिक स्कूल में खुले में शौच मुक्त गांव के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चकिया तहसील के तमाम गांव की महिलाओं व पुरुषों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गया।

खुले में शौच करने से जीवाणु के प्रसार से प्रकृति पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसमें की आस पास के इलाकों के साथ ही साथ खासकर महिलाएं हमेशा खतरे में रहती हैं। और घरों में शौचालय ना होने के से गांव के पुरुष महिलाएं बच्चे खुले में शौच करने जाते हैं। जिससे कि रात्रि में जाते समय जहरीले जीव जंतु का डर बना रहता है। कभीण्कभी खुले में शौच के समय सर्प डसने की घटनाएं भी होती जाती हैं। और साथ ही भयानक भयानक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। वही हमारा उद्देश्य गांव की महिलाओं पुरुषों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। खास करके महिलाओं को जिससे कि गांव को स्वच्छ बनाया जा सके। संस्था के डायरेक्टर शिवपाल शर्मा, संस्था के प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा, चंद्रशेखर, क्राइस्ट पब्लिक स्कूल शहाबगंज के संस्थापक राजेंद्र प्रजापति, दीपा मौर्य, कनक लता, शिवप्रसाद, देवेंद्र भारती, प्रताप, किरण, धर्मेंद्र, सोता ग्राम प्रधान पति शमशेर सिंह राणा, तथा अजीत, सुनीता, सोन, छोटू, फुलतारा आदि समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *