Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः फैसला आने पर पुलिस व पीएसी के जवानों ने किया फ्लैग मार्च, सीओ ने किया अपिल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। सोमवार की दोपहर वाराणसी स्थित कचहरी में श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया। जिसमें मुस्लिम पक्ष की याचिका खारीज करते हुए के सुनने योग्य है। फैसला आते ही प्रशासनिक अमला पूरी तरह से एलर्ट हो गया। सीओ रघुराज के नेतृत्व में स्थानीय कोतवाली पुलिस व भारी पीएसी बल के साथ नगर सहित विकास खंड के सिकंदरपुर कस्बा में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था रखने के लिए अपिल की। चेताया कि किसी भी प्रकार की जुलूस व आतिशबाजी न करें। माहौल खराब करने वालों को जेल जाना पड़ेगा।

फैसला आते ही सर्किल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी एलर्ट हो गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने सोमवार की दोपहर 3 बजे पीएसी व कोतवाली पुलिस के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान जामा मस्जिद चकिया में मौजूद लोगों से वार्ता कर सहयोग की अपिल किये। साथ ही किसी भी प्रकार के जुलूस व आतिशबाजी न करने को कहा। कहा कोई भी ऐसा कार्य न हो जिससे परेशानी का सामना करना पड़े। तदउपरांत सीओ व कोतवाल राजेश यादव ने भारी फोर्स साथ संवदेनशील गांव सिकंदपुर का दौरा किया। कस्बा भ्रमण के दौरान लोगों से सहयोग की अपिल किया। कहा कि आपसी भाईचारा बना रहें। पुलिस हर संदिग्धों पर नजर बनाई हुई है। इस दौरान उपनिरीक्षक हरिकेश, सदर मुस्ताक अहमद खां सहित हलका इंचार्ज व पुलिस, पीएसी के जवान मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *