Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में विमान यात्री ने महिला क्रू मेंबर से की बदतमीजी, यात्रा की गई रद, 40 मिनट विमान विलंबित…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शनिवार रात मुंबई जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान में एक यात्री ने महिला क्रू मेंबर से कहासुनी कर ली। सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियो ने विमान में जाकर आरोपित को विमान से नीचे उतार लिया। इसके बाद विवाद को देखते हुए एयरलाइंस ने युवक की आगे की यात्रा रद कर दी। वहीं विमान में हंगामा करने की वजह से आरोपित के लिखित रूप से माफीनामा लिखने के बाद छोड़ दिया गया। विमान में हंगामा होने की वजह से विमान यहां से करीब 40 मिनट तक विलंबित रहा।

इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 5362 लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से रात 10ः30 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था। इस दौरान वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन निवासी संतोष कुमार जायसवाल महिला क्रू मेंबर से कहासुनी करने लगा। इसकी सूचना क्रू मेंबर ने एयरलाइंस के संबंधित अधिकारियों को दी। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से मामले की जानकारी होने पर सीआईएसएफ ने युवक को मौके पर पहुंचकर विमान से उतार दिया। उसकी आगे की यात्रा भी रद कर दी गई। इस दौरान विमान अपने निर्धारित समय से करीब 40 मिनट विलंब से रात 11ः10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भर सका। यात्रा रद होने पर युवक ने टर्मिनल भवन के भीतर अधिकारियों से भी कहासुनी की। इसके बाद उसके लिखित माफीनामा देने पर उसे छोड़ा गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *