Tuesday, May 14, 2024
उत्तर-प्रदेशबिहार

इस विश्‍वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते 28000 ट्रांसजेंडर, यहां पढ़ चुका सनी लियोनी व इमरान का कथित बेटा…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्‍वविद्यालय की स्‍नातक पार्ट. 2 की परीक्षा देने के लिए बालीवुड स्‍टार सनी लियोनी व इमरान हाशमी का बेटा फार्म भर चुका है। साल 2020 में की गई एक छात्र की मस्‍ती का यह अंदाज इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया था। इस विश्‍वविद्यालय से जुड़ा चौंकाने वाला नया मामला फिर सामने आया है। इस बार स्‍नातक पार्ट. में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले 28000 विद्यार्थी ट्रांसजेंडर बन गए हैं। चौंक गए तो जान लीजिए कि ऐसा रिजर्वेशन का लाभ लेने के लिए नहीं। बल्कि आनलाइन आवेदन करने में हुई गलती के कारण हुआ है। विश्‍वविद्यालय अब इसमें सुधार का मौका दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्‍वविद्यालय में 28000 छात्रों ने स्‍नातक पार्ट.1 में नामांकन लेने के लिए जो आवेदन किया है। उसमें जेंडर के कालम में महिला या पुरुष के बजाय अदर्स को मार्क कर दिया है। इतनी बड़ी संख्‍या में ट्रांसजेंडरों के आवेदन देखकर अलर्ट हो गए विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने जब जांच की तो गलती पकड़ में आई। फार्म के जेंडर वाले कालम में पुरुष या महिला की जगह अदर्स ट्रांसजेंडर भरने वाले आवेदक लड़का या फिर लड़की निकल रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *