Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली की यह बेटी हुई बैंगलोर में सम्मानित, इस कार्य के लिए…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो! वख्त खुद बताएगा नाम तुम्हारा……अपनी समाज सेवा के बलबूते यश के सीमाओं को तोड़कर पहले गाँव फिर जिला फिर प्रदेश तक पहुचाने के बाद सारिका जी यश प्रदेश के निकलकर कर्नाटक के आईटी हब सिटी बेंगलुरु जा पहुचा।


बेंगलूरू में कलश कारवाँ फाउंडेशन व राही का कांरवा द्वारा आयोजित कार्य्रकम में उनको मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। जिसमें सारिका जी के द्वारा किये गए समाज सेवा के कार्यो से प्रभावित होकर उन्हें कलश कारवाँ सम्मान से सम्मानित किया गया।सारिका जी ने आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ष्यह सम्मान सिर्फ सम्मान नही शक्ति का स्वरूप है जो मुझे अहर्निश समाजसेवा के लिए प्रेरित करता है। साथ ही कोशो दूर अपनी राष्ट्र भाषा को जीवंत बनाने के लिए जो ये संकल्प लिया गया है कलश कारवां फाउंडेशन द्वारा ये अपने आप में अत्यंत सराहनीय कार्य है जबकि 90ः से ज्यादा आबादी कन्नड़ा व तेलगु में बात करती है। वहा अपनी राष्ट्र भाषा हिंदी की अलख जगाई जा रही है। यहां के संस्कार, और संस्कृति जिससे मेरा अभिनंदन हु़वा वो मैं अपने अपने हृदय में लेकर लौटूंगी। मेरा सपना है कि मेरा देश मेरे नाम से जाना जाय जिसमे सभी का सहयोग और आशीर्वाद अपेक्षित है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब गुफरान अमजद नें दीप जलाकर किया। मंच संचालन बीरेंद्र मिश्रा औऱ चिलुका पुष्प लता नें किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री राही जान जी सरस्वती वंदना श्रीमति प्रीति राही नेंए मुख्य अतिथि सारिका दुबे औऱ विशिष्ट अतिथि टी रवीन्द्रन नें मंच कों सुशोभित किया।
इस अवसर पर बंगलुरु शहर के गण मान्य व्यक्तियों नें सिरकत कर कार्यक्रम कों सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *