Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

गोल गप्पे खाने के बाद 20 बच्चे और महिलाएं बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में टीम भेजी…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अमरोहा। गोलगप्पे खाकर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के एक ही गांव में लगभग 20 बच्चे और महिलाएं बीमार हो गए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिवार वालों ने गांव के चिकित्सक से उपचार शुरू कराया। तीन बच्चों व तीन वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी गांव में कैंप लगाकर उपचार शुरू कर दिया है।

गांव में ठेली पर आया था गोल गप्पे बेचने

नौगावां सादात के गांव अदलपुर समदू में मंगलवार देर शाम गोल गप्पे बेचने वाला व्यक्ति ठेला लेकर पहुंचा था। बताते हैं कि वह पहले भी गांव में गोल गप्पे, टिक्की, चाऊमीन व बर्गर बेचने आता रहा है। लगभग आठ बजे गांव के बच्चों व महिलाओं ने उससे खरीद कर गोल गप्पे खाए थे। रात में लगभग 12 बजे के बाद एक एक कर सभी की तबीयत खराब होने लगी।

उल्टी.दस्त की शुरू हुई थी शिकायत

उल्टी, दस्त व पेट दर्द की शिकायत हुई तो गांव में ही स्थित चिकित्सक से दवाई ले ली। परंतु बुधवार सुबह तक गांव में लगभग 20 बच्चे व महिलाएं फूड प्वायजनिंग की चपेट में आ गए। सूचना पाकर गांव में पुलिस भी पहुंची तथा नौगावां सादात सीएचसी की टीम भी गांव पहुंच गई। तीन बच्चे व तीन वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *