Monday, May 6, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

उच्च शिक्षा मंत्री की गाड़ी को कॉलेज में नहीं मिला प्रवेश, नाराज होकर लौटे……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री की गाड़ी को उनके ही शहर के एक कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलता है। जिससे नाराज होकर वह कार्यक्रम का उद्घाटन करने की बजाय वापस लौट जाते हैं। यह घटना शनिवार को आगरा कॉलेज में हुई। कॉलेज के ऑडिटोरियम में चित्रकला विभाग द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैए जिसका उद्घाटन करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे थे। कॉलेज के मुख्य गेट पर ही उनकी गाड़ी को रोक दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह वहां लगभग 10 मिनट तक खड़े रहे। जब उनकी गाड़ी को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला। इससे नाराज होकर वह बिना उद्घाटन किए लौट गए। मंत्री के लौटने की खबर जैसे ही आयोजकों को मिली वहां खलबली मच गई। आयोजक दौड़ के गेट तक पहुंचे लेकिन तब तक मंत्री वापस लौट चुके थे।

इस बारे में आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला का कहना है कि वह अवकाश पर है जब उन्हें इसकी सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने जानकारी की। उन्हें बताया गया कि आज कॉलेज में परीक्षा है। परीक्षा छूटने के बाद छात्र निकल रहे थे और दूसरी परीक्षा के छात्र प्रवेश ले रहे थे। इसके अलावा रविवार को वनरक्षक की परीक्षा है। प्रशासन द्वारा आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री सभागार में इस परीक्षा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया है। इस वजह से गेट पर वाहनों की काफी भीड़ थी। इसी वजह से उच्च शिक्षा मंत्री को असुविधा हुई। इस पूरी घटना की अवकाश से लौटने के बाद जांच कराई जाएगी और अव्यवस्था में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *