Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः लापरवाही पर इन दो बिजली संविदाकर्मियों का सेवा हुआ समाप्त……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

धीना, चंदौली। एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस व बिजली सबंधित शिकायतों का कार्य न करने पर आवाजापुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े दो संविदाकर्मियों का विभाग ने सेवा समाप्त कर दिया।दोनों संविदाकर्मियों का काफी लंबे समय से जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा शिकायत किया जा रहा था।इससे बिजली विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

कमालपुर उपखण्ड प्रथम से जुड़े आवाजापुर बिजली उपकेंद्र पर संविदा कर्मी एसएसओ गणेश व लाइनमैन सतीश का नियुक्ति किया गया है।बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस चलाया जा रहा है। बावजूद आवाजापुर बिजली उपकेन्द्र पर तैनात दो संविदाकर्मी एसएसओ गणेश व लाइनमैन सतीश द्वारा ओटीएस योजना में दिलचस्पी नहीं दिखाया जा रहा था।वही उपकेंद्र से जुड़े गांवो की बिजली समस्याओं को दूर करने में लापरवाही किया जा रहा था।उपकेंद्र पर तैनात दोनों बिजली संविदा कर्मियों की शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा किया जा रहा था। अवर अभियंता डालचंद के जांच पड़ताल में ओटीएस योजना, बिजली सम्बंधित कार्यो में लापरवाही व रात में मदिरा पीने की शिकायत सही पाया गया।मामले को देखते हुए अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से दोनों बिजली संविदाकर्मियों का संविदा समाप्त कर दिया।इस सम्बंध में एसडीओ जनमेजय साहू ने कहा कि किसी भी संविदा कर्मियों को लापरवाही पर कार्रवाही किया जाएगा।बिजली समस्याओ व ओटीएस योजना में सहयोग करना सबकी जिम्मेदारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *