Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

पोस्टर में फोटो देख किशोर पहुंचा था थाने, बाल आयोग ने पुलिस से पूछा. क्या बच्चों का हुआ इस्तेमाल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। शीर्ष बाल अधिकार संस्था राष्ट्रील बाल अधिकार संरक्षण आयोग एनसीपीसीआर ने कमिश्नरेट पुलिस से इस बात की जांच करने को कहा कि क्या शुक्रवार को हुए उपद्रव में असामाजिक तत्वों ने बच्चों का भी इस्तेमाल किया था। पुलिस द्वारा जारी पोस्टर को देखकर किशोर ने थाने में आत्मसर्पण किया तब प्रकरण का आयोग ने भी संज्ञान कलिया है। संस्था की ओर यूपी पुलिस मुख्यालय व पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर ऐसे लोगों के खिलाफ बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा है।

दरअसल सोमवार को पुलिस ने जो पोस्टर वायरल किए थे। उसे देखकर एक किशोर ने मंगलवार को कर्नलगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। किशोर के परिवार ने उसकी तस्वीर पोस्टर पर देखी तो उसे लेकर वह कर्नलगंज थाने पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि उक्त आरोपित किशोर है। इंटरनेट मीडिया में यह खबर वायरल हुई तो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसे गंभीरता से लिया। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना को लिखे पत्र में संस्था की ओर से कहा है गया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि सांप्रदायिक उपद्रव में असामाजिक तत्वों ने नाबालिगों को इस तरह की अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जो कि किशोर न्याय देखभाल की धारा 75 और 83/2 का उल्लंघन है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *