Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः महाविद्यालय में चिकित्सकों ने छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बालिका हेल्थ क्लब के तहत मिशन शक्ति एवं महिला प्रकोष्ठ में किया आयोजित

चकिया, चंदौली। स्थानीय सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार की दोपहर स्वामी विवेकानंद सभागार में मिशन शक्ति एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बालिका हेल्थ क्लब का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डा. संगीता सिन्हा व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नंदलाल ने किया। इस दौरान चिकित्सकों ने एक-एक छात्रों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें उपलब्धता अनुसार आईड्राफ वितरित किया।

स्थानीय महाविद्यालय में छात्राओं को जागरुक करने के लिए मिशन शक्ति एवं महिला प्रकांेष्ठ के संयंुक्त तत्वावधान में अनेक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है। इसी के तहत बालिका हेल्थ क्लब का आयोजन किया गया। जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ नंदलाल व उनकी सहयोगी वाशुदेव मिश्रा की टीम ने एक-एक कर छात्रों का नेत्र परीक्षण किया। वहीं छात्राओं द्वारा बताए गये संबंधित समस्या को सुनते हुए उपलब्धता अनुसार उन्हें आईड्राफ आंखों में डालने के लिए वितरित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. संगीता सिन्हा ने कहा कि नेत्र परीक्षण मानव शरीर के लिए अतत्यंत महत्वपूर्ण है। समय-समय पर आवश्यकता अनुसार चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इसके अलावा बालिका अपने अच्छे खान-पान अच्छे व्यायाम से भी सुरक्षित रह सकती हैं।

वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नंदलाल ने कहा कि सुबह उठकर ताजे पानी से अपने खांकों को धूलना चाहिए। नजदीक से मोबादल, टीवी, कंप्यूटर देखने से बचे। सर दर्द की बीमारी होती है तो वे नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।

वहीं बालिका हेल्थ क्लब प्रभारी डा. अमिता सिंह ने कहा कि छात्रों के लिए समय-समय पर महाविद्यालय द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे छात्र स्वस्थ्य, निरोग रहें। वे जरुरत पड़े तो हर मुश्किल का सामना कर लें।

इस दौरान मिशन शक्ति प्रभारी डा. सरवन कुमार यादव, डा. अशोक प्रियदर्शनी, डा. कलावती, डा. मिथिलेश सिंह, सह प्रभारी डा. प्रियंका पटेल, डा. पवन कुमार, डा. बिन्द कुमार, डा. संतोष यादव, डा. शमशेर बहादुर, रमाकांत गोड़, विश्व प्रकाश शुक्ल उपस्थित रहें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *