Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः जिले का पहला सीएनजी पंप चकिया क्षेत्र में खुला, चार पहिया के आवागमन में सी एन जी से होगी सुविधा…..

1212
चकिया के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद द्वारा किए गये कार्यों से क्या आप संतुष्ट हैं!

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। स्थानीय क्षेत्र के चकिया पीडीडीयू नगर मार्ग पर गोल्हिया गांव स्थित मेन रोड पर फॉर्मूला पेट्रोल पंप पर सीएनजी पंप खुलने से चार पहिया वाहनों को काफी सुविधा मिलेगी। सीएनजी गैस के वाहनों का संचालन सस्ता होगा तथा भविष्य में देश के पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसी इंधन का प्रयोग होगा उक्त विचार फॉर्मूला पेट्रोल पंप पर चंदौली जनपद के प्रथम सीएनजी वितरण केंद्र का उद्घाटन करते हुए गैस अथॉरिटी आफ इंडिया के उपप्रबंधक कर्ण सिंह ने व्यक्ति किए।

उन्होंने कहा कि ₹100 का पेट्रोल भरा कर चार पहिया वाहन से जहां हम 15 किलोमीटर की यात्रा करते हैं वही सीएनजी का 57,50 रुपया प्रति किलोग्राम की सीएनजी भरा कर 30 किमी तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाल में सीएनजी बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। सीएनजी के उप महाप्रबंधक में मौजूद चार पहिया वाहनों के मालिकों से सीएनजी का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर फॉर्मूला वन के प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने कहा कि इस पंप से चार पहिया वाहनों को सीएनजी दिया जाना आरंभ हो चुका है जिससे वाहन मालिकों को काफी सुविधा होगी। इस दौरान मुख्य प्रबंधक एनके नीरज इंडियन आयल के बिक्री अधिकारी प्रियम श्रीवास्तव सहित सम्मान वाहन मालिक उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *