Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः डिग्री कालेज में वार्षिकोत्सव व प्रबोधिनी पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, आध्यात्मिकता और नैतिकता के आयाम पर डाला प्रकाश……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। बुधवार को सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह प्रबोधिनी 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कृत विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डा. अमिता सिंह के संयोजन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलानुशासक प्रोफेसर निरंजन सहाय व महाविद्यालय की संरक्षिकाध्प्राचार्या डा. संगीता सिन्हा ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया।

इसके उपरांत रामपोष व साथी कलाकार ने सरस्वती वन्दना और कुमारी प्यासा व वन्दना ने स्वागत गीत का आरंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व महाविद्यालय के प्राचार्या डाण् संगीता सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक डिमेशन आफ स्पीराईट्यूलिटी एण्ड मोरालटी इन सोशल डेवलफमेन्ट का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो. निरंजन सहाय ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में प्रतिभागियों के कला की भूरी भूरी प्रशंसा की व उनके रचनात्मकता प्रस्तुति का उत्साहवर्द्धन किया तथा विमोचित पुस्तक सामाजिक विकास के आध्यात्मिकता और नैतिकता के आयाम पर प्रकाश डाला गया।
महाविद्यालय की संरक्षिका/प्राचार्या डा. संगीता सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्रबोधिनी 2022 में विविध उद्देश्य और उनके सार्थकता को प्रकाशित किया। वहीं प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कोटिशः बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।

इस वार्षिकोत्सव समारोह पर जैसे राजस्थान और गुजरात की घूमर और डांडिया नृत्य कला, कान्हा फोड़ी मटकी नृत्य, ताल से ताल मिला नृत्य, आयो रे शुभ दिन आयो रे नृत्य, कौवाली व अंधेर नगरी नाटक जैसे खूबसूरत, मनमोहक और आकर्षक कार्यक्रम का मंचन किया गया है। इसमें प्रतिम लाल, आँचल, वृस्तरिता, अनुश्रेया चक्रवर्ती आदि ने अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में मेधावी सम्मान पुरस्कार जिसमें विश्व विद्यालय के टॉप 10 के अंतर्गत स्नातक वर्ग में कुमारी जीनत अमान व कुमारी प्रतिमा सिंह परस्नातक वर्ग में राजनीति विषय, अजीत कुमार गुप्ता मध्यकालीन इतिहास, कुमारी ममता, वासिफ अहमद, महबूब आलम महाविद्यालय स्तर पर हिन्दी, कुमारी अनिता अर्थशास्त्र, कुमारी गीता व समाजशास्त्र, कुमारी अनिता को वितरण किया गया।

खेल पुरस्कार 2021.22 में छात्र चैंपियनशिप नीरज यादव तथा छात्रा चैंपियनशिप सुनैना को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक परिषद पदाधिकारी के रूप मे अध्यक्ष, रंजना उपाध्यक्ष, वृस्तरिता सचिव जाग्रति पाठक संयुक्त सचिव आयुष गुप्ता आदि का चयन किया गया। महिला प्रकोष्ठ तथा पर्यावरण पुरस्कार अनेको लोगो को प्रदान किया गया।

इस दौरान डा. प्रियंका पटेल, डा. अमिता सिंह, डा. मिथिलेश कुमार सिंह, रमाकांत गौड़, डा. अशोक प्रियदर्शी, डा. सरवन कुमार यादव, डा. कलावती समेत समस्त छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *