प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
सोनभद्र जिला अस्पताल में स्थित में रविवार को एक प्रसूता की हालत खराब हो गई। घर वाले उसे बीएचयू लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनों ने विरोध किया। कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है, इसलिए करवाई करें।
कोतवाल सत्य नारायण मिश्रा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के मुताबिक 18 फरवरी को सदर कोतवाली क्षेत्र के धरनीपुर गांव निवासी विवेक मौर्य की पत्नी अंजू (21) प्रसव के लिए 100 बेड की जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती हुई थी।
शनिवार को अंजू ने बच्चे को जन्म दिया। रविवार की सुबह 8:30 बजे उसकी तबीयत खराब हो गई। यह देख डॉक्टर ने अंजू को बीएचयू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उरमौरा गांव के समीप उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोग शव को लेकर घर चले गए।
Related posts:
बसपा चीफ मायावती ने पार्टी में बगावत से किया इनकार, बोलीं यह सपा का छलावा, विधायक पहले से ही निलंबित...
पुलिस की गश्ती गाड़ी देख अचानक भागने लगे तीन नाबालिग, कुएं में गिरकर एक की मौत; लोगों ने खूब काटा बव...
यूपी में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, बिना ब्याज के मिलेगा लोन....कर सकेंगे अपना व्यवसाय....