अगर सड़क पर फेंका मलबा तो देना होगा 5000 रुपये जुर्माना, रखेगा नजर
गोरखपुर, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
अगर आपने भवन मरम्मत या नए निर्माण के दौरान निकलने वाला मलबा का सड़क पर फेंका तो 5000 रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। नगर आयुक्त ने कहा कि एनजीटी के नियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि शहर के भवन या भूस्वामी अपने भवनों की मरम्मत या नए भवन निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबा को सार्वजनिक स्थलों पर न फेंके।


ऐसा करते हुए पाए जाने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) और वेस्ट मैनेजमेंट एंड हैंडलिंग रूल का उल्लंघन के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व हथालन के अंतर्गत विधिक कार्रवाई के अनुसार कार्रवाई के साथ पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर निगम को सूचना देकर उठाया जा सकता है मलबा
नगर आयुक्त ने बताया कि मकान की मरम्मत या नए भवन निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबा को हटाने के लिए नगर निगम को 0551-2342621 पर सूचित करें। यूजर चार्ज के रूप में प्रति ट्राली 400 रुपये या प्रति ट्रक 800 रुपये देना होगा।
Related posts:
चकिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच,, झटका देते हुए काजल और नंदकिशोर ने मारी बाजी,,समर्थकों में ख...
बदमाशों से भिड़ी बीएसएफ जवान की पत्नी, सात साल की बेटी की हिम्मत देख भागे लुटेरे, देखें मां, बेटी का...
अखिलेश यादव का यहां दौरा, सपा विधायक और नगर अध्यक्ष समर्थकों में झड़प, विधायक भी कर रहे थे मारपीट......