Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशजौनपुर

चकिया: फैल रहे अफवाहों पर जाने पूर्व विधायक ने क्या कहा,, सिम्बल मिलने के बाद ही किया गया नामांकन,, इससे पता चल गया कि विरोधी कितना डरे है

*सपा द्वारा जारी सुची में है नाम*

*सिम्बल मिलने के बाद ही किया गया नामांकन*

चकिया। चंदौली

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कार्यालय द्वारा जारी की गई सुची में है नाम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 383 चकिया विधानसभा के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार का नाम सुची में जारी होने के बावजूद विपक्षी पार्टियों के लोग अफवाह फैला रहे हैं जबकि प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार ने पार्टी द्वारा दिये गये सिम्बल के साथ शुक्रवार को ही जिलाध्यक्ष सत्यनरायण राजभर के नेतृत्व में चन्दौली कलेक्ट्रेट में जाकर नामांकन किया।

इस समबंध में सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार ने कहां कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेख यादव की जनता में लोकप्रियता और क्षेत्र में सपा के बढ़ते जनाधार से घबरा कर इस तरह की अफवाह फैलाना उनके हताष मानसिकता को दर्शाता है राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर ही नामांकन किया गया है।चकिया सीट को प्रचंड बहुत से जीताकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जायेगा।विपक्षी पार्टियों द्वारा हताशा में किया गया कार्य है।

इस दौरान पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव मुश्ताक अहमद खान, विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, बब्बन यादव,रामकृत एडवोकेट,रवि प्रकाश चौबे,ई.अवधेश यादव,जगनारायण यादव, प्रीतम जायसवाल आदि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *