Saturday, May 11, 2024
मध्य-प्रदेश

6 साल में इतने फर्जी बमः यहां-यहां फर्जी बम लगाने के मामले में इंजीनियर, वकील समेत इतने गिरफ्तार……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मध्य प्रदेश पुलिस ने पिछले कुछ महीनों से रेलवे स्टेशनों और हाईवे के पुलों के पास फर्जी बम लगाने वाले गैंग को पकड़ा है। जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें एक वकील और एक इजीनियर शामिल है। इन लोगों ने पिछले महीने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी वाला पत्र लिखा था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पिछले कुछ हफ्तों से रीवा में अलग.अलग जगहों पर बम रखने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने जिन तीन को गिरफ्तार किया है। उनके नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। इन पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पत्रकारों से बातचीत में रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि पिछले छह साल में इस गैंग ने ट्रेन और हाईवे पर 13 डमी बम प्लांट किए हैं। इनके निशाने पर सिर्फ मध्य प्रदेश नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश भी था। यह डिवाइस बम जैसे लगते जरूर है, लेकिन है नहीं। मध्य प्रदेश पुलिस की टीम ने हाईवे के सर्विलांस कैमरे, टोलबूथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट्स के आधार पर आरोपियों की गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, मदर बोर्ड, प्लास्टिक पाइप, मोबाइल और वायर के साथ ही बम जैसे दिखने वाले डिवाइस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर इन बम जैसे डिवाइस के साथ एक पत्र भी बरामद किया है। जिसमें योगी आदित्यनाथ को धमकाया गया था। पुलिस हाथ से लिखे पत्र का सत्यापन कर रही है। रीवा में गणतंत्र दिवस पर भी पुलिस को ऐसे ही एक फर्जी बम ने परेशान किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *