Monday, May 13, 2024
मध्य-प्रदेश

पानी की समस्या ऐसी कि नहीं हो रही लड़कों की शादियां, यहां इस मोहल्ले का हुआ ऐसा हाल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर यूं तो सियासी तौर पर काफी अहमियत रखता है। सिंधिया घराने से लेकर तमाम बड़ी राजनीतिक हस्तियों का नाता इस शहर से है। लेकिन इन दिनों ग्वालियर एक अलग ही समस्या से जूझ रहा है। यह समस्या है पीने के पानी की। शहर के कई वार्डों में पीने के पानी की परेशानी है। इसके चलते लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पानी की कमी के चलते लोग अब यहां पर अपनी बेटियों की शादी करने से कतराने लगे हैं।

15 दिन में आता है सरकारी टैंकर

यह कहानी ग्वालियर के किसी गांव की नहीं, बल्कि स्मार्ट सिटी ग्वालियर के आदित्यपुरम क्षेत्र के पटेल नगर इलाके की है। यहां के निवासी पानी की एक.एक बूंद के लिए परेशान हैं। वैसे तो यहां अमृत योजना के तहत पाइप लाइन डाली गईए लेकिन उसके कनेक्शन नहीं किए गए हैं। इससे लोग पानी के लिए परेशान हैं। अदित्यपुरम के पटेल नगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि 15 दिन में एक बार सरकारी टैंकर आता है। इससे उस दिन के लिए तो पानी स्टोर हो जाता है। लेकिन बाद में काफी ज्यादा परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों का दर्द है कि जब लोग यहां रिश्ते के लिए आते हैं तो शादी के लिए मना कर देते हैं। क्योंकि मोहल्ले में ज्यादातर लोग बाल्टी लेकर पानी की तलाश में घूमते हुए नजर आते हैं। कोई लड़की वाला यह कहकर रिश्ता टाल देता है कि हम दहेज भी देंगे और हमारी बेटी यहां आकर बिना पानी के परेशान हो। इससे अच्छा है कि हम अपनी बेटी का रिश्ता किसी और गांव में कर दें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *