Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली बनायेगा इस बार रिकार्ड, चकिया नगर में एक्सप्रेस के पहुंचने पर हुुआ, सारथी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र किया गया भेंट……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रभारी बीडीओ व तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन ने एक्सप्रेस के चालक को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह किया भेंट

फाउण्डेशन के सदस्यों ने शतप्रतिशत मतदान के लिए लिया शपथ

चकिया, चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद चंदौली में सातवें चरण (7 मार्च) को होने वाले चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस के स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत अधिकारियों व पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन के सदस्यों द्वारा किया गया। जहां बीडीओ/डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ चौधरी व तहसीलदार आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नगर के गांधी पार्क तिराहे पर मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस के पहुंचने पर पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन द्वारा स्वागत किया गया। वहीं विभिन्न जनपदों से मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस लेकर चल रहे सारथी/चालक को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रबंधक प्रशांत कुमार व तहसीलदार ने भेंट किया। वहीं जागरुकता टीम में आए स्वीप आईकान राकेश रोशन, निशा सिंह, सचिन सिंह को माला हनाकर स्वागत किया गया। वहीं सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने शपथ लिया कि इस बार 7 मार्च को चंदौली जनपद में शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए अभियान चलायेगा व लोगों को प्रेरित भी करेगा।

इस दौरान तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि मतदान सबका अधिकार है। बिना डरे लोकतंत्र को मजबूत करते हुए मतदान करें। जिससे आप एक योग्य उम्मीदवार चुन सके। यह मौका पांच वर्ष में एक बार आता है। इसलिए मतदान के दिन हर काम छोड़कर बूथ पर मास्क लगाकर पहुंचे। कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने मतों का प्रयोग करें।

वहीं मतदाता जागरुकता अभियान में लगे प्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा कि इस बार चंदौली में शतप्रतिशत मतदान होगा। नये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हैं। शतप्रतिशत मतदान से चंदौली रिकार्ड बनायेगा। इसके लिए फाउण्डेशन की ओर से जनपद के 50 हजार लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए पोस्ट कार्ड के माध्यम से जागरुक कराया जायेगा। 24 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व संध्या पर मतदाता जागरुकता के लिए पोस्ट कार्ड अभियान का शुरुआत किया जायेगा।

इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी प्रकाश चंद्र यादव, एडीओ पंचायत अमर सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राम लाल यादव, गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रीतम जायसवाल, शीतला प्रसाद केशरी, स्वीप आईकान राकेश यादव, रोशन, निशा सिंह, सचिन सिंह, अमरदीप, आशुतोष गुप्ता, अरुन कुमार, विवेक जायसवाल, देवा मौर्य, सतीश मौर्य, सुनिल, सर्वजीत, रणविजय, अमित जायसवाल, मिट्ठू गुप्ता, लेखपाल राम आशीष सहित अन्य लेखपाल राजस्व कर्मी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *