Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में पहली बार पहुंचे यह राज्यमंत्री, ढोल नगाड़े के साथ हुआ जोरदार स्वागत, यहां चादर चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन खुशहाली के लिए मांगी दुआएं……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन राज्यमंत्री डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद आज पहली बार अपने गांव सिकंदरपुर पहुंचे। जहां पर उनका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामिणो ने जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद चकिया नगर स्थित मदरसा मसदरूल उलूम असदकिया में गुलपोशी और खैरमकदम किया गया और फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत समारोह के दौरान डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि मेरा मकसद मदरसा शिक्षा को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना है और मदरसा में दीनी तालीम के साथ.साथ आधुनिक व तकनीकी शिक्षा को जोड़ना और उर्दू अरबी के साथ.साथ इंग्लिश साइंस कंप्यूटर ज्योग्राफी की जानकारी देना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। मदरसा शिक्षा को बेहतर करना ही मेरा लक्ष्य है। इस दौरान चंदौली जनपद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सांसद प्रतिनिधि कैलाश दुबे , अतीक उर रहमान , सदर मुस्ताक अहमद खान, हाजी वसीम अहमद, सत्य प्रकाश गुप्ता, रुस्तम अली, सलामुद्दीन खान शफीक उर रहमान तौकीर अहमद, मसूद अशरफ, अफसाद खान, सोहेल अहमद आदि उपस्थित थे स्वागत समारोह का संचालन मोहम्मद असलम ने किया।

चकिया नगर में पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष औरंगजेब खान के नेतृत्व में गांधी पार्क चौराहे के पास ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान बाबा लतीफ शाह के आस्ताने पर जाकर चादर चढ़ाई और मुल्क में अमन चैन खुशहाली के लिए दुआ की। इस दौरान इन्तेजामिया कमेटी के मौलाना कुद्दुस, अफसर, नसीम बाबा, रईस खान ने भी गुलपोशी कर स्वागत किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *