Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

घर में हो रही थी बेटी के हाथ पीले करने की तैयारियां, अचानक आई रिश्ता टूटने की खबर…..और छाया सन्नाटा…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर देहात। शादियों के दौरान या उससे पहले होने वाले कुछ किस्से ऐसे होते हें जिन्हें सुर्खियां बनने में देर नहीं लगती है। ऐसा ही किस्सा सामने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से। जहां अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़े वर पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया। केवल इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने वधू पक्ष को धमकी दी। पूरे घटनाक्रम के बाद से ही गांव में विभिन्न प्रकार की अटकलों का दौर शुरू हो गया। वहीं दुल्हन जिस पल अपने जीवन की नई पारी शुरू करने के सपने संजो रही थी अचानक उसको पता चला कि उसका घर बनने से पूर्व ही उजड़ गया। तभी युवती के पिता ने थाने जाकर तहरीर दी और वर पक्ष के ही चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह है पूरा मामलाः बरौर थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी जालौन जनपद के सिरसा कलार थानांतर्गत न्यामतपुर गांव निवासी रामनरेश यादव के साथ तय की थी। सब कुछ तय हो जाने के बाद उन्होंने 14 दिसम्बर 2020 को बरीक्षा का कार्यक्रम रखा था। इसमें उन्होंने नकद रुपये, फल, बर्तन, मिठाई आदि सामान वर पक्ष को दिया था। यही नहीं हर तीज.त्योहार पर उन्होंने वर पक्ष को काफी सामान भेजा। उन्होंने बताया कि दीपावली व मकर संक्रांति और होली के त्योहार वधू पक्ष वर पक्ष के घर नकदी और सामान भेजता था। इसी वर्ष वे बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहे थे आैर उनका परिवार वर पक्ष की हर मांग को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा था तभी अचानक लड़के वालों ने शादी से इन्कार कर दिया।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *