Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः इस तहसील से मुझे आज भी है प्यार…..जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता……51 विशिष्ठ जनों को किया सम्मानित…..

पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार व तरुणमित्र  ब्यूरो प्रमुख जावेद सहित 51 विशिष्ट जन हुए सम्मानित 

बेटर मी बेटर वी बेटर भारत बेटर वर्ड के विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

चकिया, चंदौली। स्थानीय ब्लाक सभागार में आदर्श जन चेतना समिति उण्प्र व राष्ट्र सृजन अभियान के संयुक्त तत्वावधान में बेटर मी बेटर वी बेटर भारत बेटर वर्ड के विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व वरिष्ठ राज भाषा अ्धिकारी, डीएफओ ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी के दौरान अपने – अपने विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले 51 विशिष्ठ जनों को सृजन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि हमें जिस रुप में जो भी दायित्व मिला है। उसका पूरे निष्ठा व इमानदारी से निर्वाह करें। कोई भी काम करने के पहले उस काम को लेकर जो भी मन में मंशा धारण है वही उस काम का रिजल्ट बनेगा। कभी भी दबाव में आकर काम न करें। जिससे आप किसी भी पद पर रहते हुए लोगों को न्याय न दिला सके। आईएएस बनने के बाद मेरी पहली पोस्टिंग जब बस्ती में हुई तो उस समय के तत्कालिन जिलाधिकारी आशुतोष रंजन ने मुझे पहली तहसील के रुप में हरैया का प्रभार दिया। वहां मुझे सिखने का मौका मिला। मैने ठान लिया कि लोगों को न्याय दिलाना है। बीना तहसील दौड़ाएं।

वहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मुगलसराय रेलवे के वरिष्ठ रेल भाषा अधिकारी एवं साहित्यकार दिनेश चंद्र ने कहा कि नौ भारत नौ सृजन सभी के सहयोग से ही होता है। भारत का हर नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बन जाए तो ऐसे कार्यक्रमों से भारत जरुर विश्व में मजबूत स्तंभ के रुप में खड़ा रहेगा। आज भारत के युवा शक्ति जिस तरह ओलंपिक में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाकर भारत को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। उससे हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए कि हम मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी अपने कर्तव्य के पद से डीग नही सकते हैं।

 

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर दिनेश सिंह ने कहा कि राष्ट्र सृजन अभियान के तहत चकिया क्षेत्र में आदर्श जन चेतना समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण कराए गए। इसका हम सराहना करते हैं। सभी से अपिल करता हूं कि सभी लोग अपने जीवन में एक वृक्ष जरुर लगाए। ऐसे आयोजनों से अन्य लोगों को प्रेरणा मिल सके। प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर करोड़ो पैधारोपण कर रहा है।

राष्ट्र सृजन अवार्ड 2021 से शिक्षक राजेश पटेल, रीता पांडेय, पत्रकार शीतला प्रसाद, आशुतोष मिश्रा, आनंद सिंह, जावेद, प्रेम शंकर तिवारी, गौरव श्रीवास्तव, दीप नारायण, परमेंदर केशरी, अवनिश द्विवेदी सहित 51 लोगों को सम्मानित किया

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व बंधु परशुराम सिंह, डा. गीता शुक्ला, बीडीओ सुदामा यादव, अध्यक्ष शंभू नाथ एडवोकेट, प्रबंधक केसी श्रीवास्तव, गुरुदेव चौहान, चकिया प्रधान संध अध्यक्ष इंजीनियर अवधेश यादव, राजेश चौहान, राजेश पटेल, उडाकादल इंचार्ज, चकिया रेंजर एबी सिंह, प्यारे लाल सोनकर, राजकुमार, प्रधान संध अध्यक्ष रामलाल जायसवाल, लारेन्स, सुनिल सिंह, पत्रकार जावेद, मनोज कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहें। संचालन प्रवक्ता संतोष यादव ने किया

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *