Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः पुलिस ने सात गोवंश तस्करों को चोरी के पिकप समेत इतने गोवंश के साथ किया गिरफ्तार……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट- मुकेश जायसवाल

बबुरी चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में थाना बबुरी, स्वाट टीम चन्दौली व सर्विलांस टीम की सक्रियता से एक बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक टाटा 207 मे क्रूरता पूर्वक भरे गये 6 राशि गोवंश, चोरी की पिकअप तथा चार स्मार्ट फोन सहित 17777 रुपए नगद बरामद किए।
बबुरी थानाध्यक्ष सतेंद्र विक्रम सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक पिक अप वाहन से जनपद मिर्जापुर के डवक क्षेत्र से होते हुए अशोक नहर पुलिया से बनौली के रास्ते चन्दौली हाइवे से नौबतपुर होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर बबुरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  दबिश देकर मंंगलवार की भोर में बनौली चट्टी के पास 07 गोवंश तस्करों को एक चोरी के पिकप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया । वाहन के अन्दर क्रूरतापूर्वक रस्सी से 6 गोवंश बाँधकर लादे गये थे । गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 12 मोबाइल फोन 17777 रूपये नगद तथा दो अदद चेन व 03 अंगूठी बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपनी पहचान बर्खास्त मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह निवासी खालिसपुर जलालपुर जिला जौनपुर, बाबू यादव  निवासी शाह कुटी थाना मुगलसराय चंदौली, बीरेन्द्र कुमार उर्फ बिज्जल यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर चन्दौली, राजकुमार यादव उर्फ गोलू उर्फ बाबा निवासी टड़िया थाना अलीनगर चन्दौली, किशन यादव निवासी नरैली थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार कमलेश साहनी निवासी नौबतपुर थाना सैयदराजा चन्दौली, रमेश साहनी उर्फ राजू निवासी नौबतपुर थाना सैयदराजा चन्दौली के रूप में बताई। इस संबंध में एडिशनल एसपी ऑपरेशन नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि बबुरी पुलिस की कार्यवाही में 6 पशु तस्कर पकड़े गए हैं। इन अभियुक्तोंं का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है पूछताछ मेंं बताया कि इन सभी का एक संगठित गिरोह है। जो चंदौली से होते हुए नौगढ बॉर्डर  से पशुओं को बिहार ले जाते हैं। अभियुक्तों साथ पुलिस विभाग से बर्खास्त एक दिवान भी शामिल है। अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *