Sunday, April 28, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

बड़ी घटना, मकान की दूसरी मंजिल का छज्‍जा गिरा, मलबे में दबकर 3 युवकों की मौत व आधा दर्जन जख्‍मी…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। प्रयागराज जिले में बड़ा हादसा हुआ। मंगलवार की दोपहर में शहर के मुट्ठीगंज मोहल्‍ले के हटिया पुलिस चौकी के पास हादसा हुआ। यहां स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल का छज्‍जा अचानक भरभरा कर गिर गया। मलबे में दबकर तीन युवकों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। अग्निशमन विभाग के जवान समेत स्थानीय लोग मलबे को हटाने में लगे हैं। आशंका है कि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

वर्षा के बीच हुआ हादसाः शहर के मंगलवार की दोपहर वर्षा हो रही थी। तेज गरज के साथ वर्षा के बीच मुट्ठीगंज मोहल्‍ले में हटिया पुलिस चौके के पास एक पुराने मकान का छज्‍जा गिर गया। छज्‍जा मकान की दूसरी मंजिल से गिरा। अचानक तेज चीख पुकार मच गई। आस पास के घरों से लोग बाहर निकले और हालात का जायजा लेने लगे। जब चीख पुकार की आवाज तेज हुई तो हर कोई मदद के लिए मकान की ओर भागा। आनन.फानन में सूचना पुलिस को भी दी गई और स्थानीय लोग मदद में जुट गए।

पूरा घर गिरने का डर बना रहाः हालांकि मकान की जर्जर स्थिति को देखते हुए मददगारों में भी डर बना हुआ था। लोगों को डर था कि कहीं पूरा घर न गिर पड़े और मदद के दौरान वह भी घाायल हो जाए। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ तो तीन लोगों को जिंदा हालात में मलबे से बाहर निकाला गया। उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गयाए जबकि तीन अन्य लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *