Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

पूर्व बसपा सांसद समेत 12 लाइसेंसी असलहाधारकों को नोटिस……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। बस्‍ती से पूर्व बसपा सांसद व मंत्री लालमणि प्रसाद समेत 12 लाइसेंसी असलहाधारकों को नोटिस जारी किया गया है। इन्हें नोटिस प्राप्त करने के तीन दिन के अंदर अपने तीन में से एक शस्त्र को जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वतः लाइसेंस निरस्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन के इस कदम से लाइसेंसी असलहाधारकों में खलबली मची हुई है।

जिले में कुल लाइसेंसी असलहाधारियों की संख्‍या 4604

जिले में लाइसेंसी असलहाधारियों की संख्या कुल 4604 है। इसमें 58 लाइसेंसी असलहाधारी ऐसे थेए जिनके पास तीन.तीन लाइसेंसी असलहे थे। गृह मंत्रालय.भारत सरकार की सख्ती पर शासन ने 10 जुलाई 2020 को पत्र जारी किया था। इसमें ऐसे लाइसेंसीधारक जिनके पास तीन.तीन लाइसेंसी असलहे हैं। उन्हें तीन में से किसी एक असलहे को 13 दिसंबर 2020 तक जमा करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर जिला प्रशासन ने कड़ाई से इसका अनुपालन कराया। एसपी व एएसपी के जरिये सभी थानाध्यक्षों का इसमें सहयोग लिया गया। इसका परिणाम रहा कि चार अगस्त 2021 तक तीन लाइसेंसी असलहाधारकों की संख्या घटकर 16 हो गई।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *