Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशमेरठ

बस में छूट गई थी सिपाही की मैगजीन से भरी कार्बाइन, सेना के जवान ने इंस्‍पेक्‍टर को सौंपी…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मेरठ। सेना के जवान ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इमानदारी दिखाई है। रविवार रात को बरेली से रोडवेज बस में अपने घर कंकरखेड़ा छुट्टी पर आ रहे सेना के जवान के बराबर वाली सीट पर नशे में यूपी पुलिस के सिपाही की कार्बाइन छूट गई। रात में सिपाही गजरौला उतर गया। जवान की नजर जब कार्बाइन पर पड़ी तो वह हैरत रह गए। जवान को बस में पुलिस का सिपाही दिखाई नहीं दिया। उसके बाद जवान ने कार्बाइन को अपने बैग में रख लिया और कंकरखेड़ा थाने में सोमवार आकर इंस्पेक्टर को प्रकरण बताते हुए सौंप दी। कार्बाइन की मैगजीन में जिंदा 30 गोली भरी हुई थी।

यह है मामला

मूल रूप से बुलंदशहर के थाना अघोता क्षेत्र स्थित गांव खेड़ी निवासी रोहित कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह वर्तमान में कंकरखेड़ा की खिर्वा रोड स्थित अमोलिक एनक्लेव कॉलोनी में पत्नी प्रवेश देवी और दो बच्चे खुशी वह जानवी के साथ रहते हैं। रोहित कुमार भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट में बरेली में तैनात है। रोहित कुमार ने बताया कि दस दिन की छुट्टी लेकर रविवार शाम को बरेली से घर के लिए चले थे। बरेली से रोडवेज बस सोहराब गेट डिपो की मिल गई थी। बस की जिस सीट पर रोहित बैठे थे। इन्हीं की बगल में यूपी पुलिस की वर्दी पहने एक सिपाही बैठा था। सिपाही नशे में था और गले में कार्बाइन लटकी हुई थी। थकान होने की वजह से रोहित सो गए। जब नींद से जागे तो गजरौला पार हो चुका था। रोहित की बगल वाली सीट पर कार्बाइन रखी हुई थी। जबकि सिपाही मौजूद नहीं था। रोहित ने सिपाही को बस में देखा। मगर वह नहीं दिखाई दिया। रोहित के अनुसार हथियार ऑटोमेटिक है। जिस वजह से उन्होंने किसी अन्य से न पूछते हुए कार्बाइन को अपने बैग में रख लिया और मेरठ के कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सौंपने की सोची।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *