Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यहां चार शिक्षकों पर गिरी गाज, हुए निलंबित, इस कार्य में बरती गई थी लापरवाही……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

हाथरस। शिक्षकों को बीएलओ बनाकर उनसे पुनरीक्षित जनगणना का कार्य लिया जा रहा है। सासनी ब्लाक के चार शिक्षकों ने बीएलओ के कार्य में रूचि नहीं दिखाई। चारों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का पत्र उपजिलाधिकारी सासनी ने बीएसए को भेजा था। बीएसए ने अब चारों शिक्षकों को महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

लापरवाही व उदासीनता के चलते हुई कार्रवाई

पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुहेरी की सहायक अध्यापिका बुलबुल वार्ष्णेय, संविलियन विद्यालय अमोखरी की सहायक अध्यापिका शारदाए प्राथमिक विद्यालय रामनगर की सहायक अध्यापक शारदा व प्राथमिक विद्यालय नगला घना के शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह की बीएलओ कार्य में ड्यूटी लगी थी। एसडीएम सासनी ने बीएसए शाहीन को पत्र लिखकर बताया था कि इन चारों के द्वारा तीन अगस्त तक कोई भी कार्य नहीं किया है। अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति लापरवाही, उदासीनता, हठधर्मी अपनाते हुए और व्यक्तिगत दूरभाष पर निर्देशित करने के उपरांत भी कार्य नहीं किया गया। इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत निलंबन किए जाने की संस्तुति एसडीएम सासनी विजय शर्मा ने की ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *