Wednesday, May 8, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली : घरों में रहकर मनाए,, करें गाइडलाइन का पालन…….सीओ श्रुति ने चेताया रहेगी विशेष निगाह,, SDM व Co

कोविड-19 महामारी को देखते हुए रखते हुए घर में रहकर मनाए त्यौहार— एसडीएम

अवांछनीय तत्वों पर पुलिस की रहेगी विशेष निगाह– सीओ श्रुति

नौगढ़, चंदौली ।।
बकरीद व सावन मास को लेकर शुक्रवार की दोपहर स्थानीय थाना परिसर में उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता व सीओ श्रुति की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में अधिकारियों द्वारा आगामी त्यौहार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान मौजूद संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए एसडीएम अतुल गुप्ता ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी को घर में रहकर ही त्यौहार मनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए घर के अन्दर ही कुर्बानी देनी है। विशेष सफाई के लिए के लिए एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रुति गुप्ता ने कहा कि बकरीद व सावन मास में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। उनका स्थान जेल ही होगा।

इस मौके पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, एस आई राधा कृष्ण, कल्लू जायसवाल, प्रयागगिरी, देवेंद्र साहनी, अजय कुमार, जावेद अहमद, रोशन, आसिफ, सौरभ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *