Monday, April 29, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

घुसकर पीटने पर तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित….. डिप्टी सीएम ने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण

आरआरबी की परीक्षा और भर्ती के मसले पर मंगलवार को प्रयाग स्टेशन पर हंगामा और ट्रेन रोकने वाले अभ्यर्थियों की बेरहमी से पिटाई का वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस अधिकारियों को एक्शन लेना पड़ा है। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि कई छात्र पिटाई से जख्मी हो गए। खून बहने लगा। लाज के दरवाजे तोड़कर बेरहमी से छात्रों को पीटा गया। यहां तक कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह वीडियो ट्वीट कर पुलिस की आलोचना की। ऐसे में फिलहाल इस मामले में तीन पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। प्रदर्शन और हंगामा करने पर 1500 युवकों के खिलाफ भी नामजद और अज्ञात में एफआइआर लिखी गई है। पुलिस अधिकारी घटनाक्रम में दोनों पहलुओं पर जांच करा रहे हैं।

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है। उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। छात्रों से संयम की अपील है, विपक्ष छात्रों के मामले में राजनीति न करे, जिन लोगों ने छात्रों की आड़़ लेकर उपद्रव किया है जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, प्रत्‍येक छात्र हमारा परिवार है

फोटो– वायरल विडियो का

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *