Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशबलिया

गजब का दुस्‍साहस….यहां छह फर्जी जिला पंचायत सदस्‍य देने पहुंचे वोट सभी गिरफ्तार…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बलिया। जिले के प्रथम नागरिक के लिए हो रहे मतदान के बीच शनिवार दोपहर उस समय हड़कंंप मच गया जब दुस्‍साहसिक तरीके से तीन महिला और तीन पुरुष जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए मतदान करने पहुंच गए। इस बाबत जानकारी तब हुई जब असली उम्‍मीदवार वोट देने पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि उनका वोट डालने लोग अंदर पहुंचे हुए हैं तो हड़कंप मच गया। आनन फानन सुरक्षा बलों ने सभी को घेर लिया और उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बाबत दोपहर जिला प्रशासन भी जांच में जुट गया।

वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलाधिकारी न्यायालय में निर्वाचन तीन बजे तक जारी रहा। कुल 58 सदस्यों में 57 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग दोपहर दो बजे तक कर लिया है। एक सदस्य किसी कानूनी अड़चन से अभी तक वोट नहीं दे सके थे। अधिकारियों के अनुसर अब दोपहर बाद तीन बजे से मतगणना शुरू होगी और उसके कुछ देर बाद ही जिला को नया जिला पंचायत अध्यक्ष मिल जाएगा। चुनाव में भाजपा की सुप्रिया यादव व सपा के आनंद चौधरी मैदान में हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंहए सहायक निर्वाचन अधिकारीध्सीआरओ विवेक कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अफसर इस दौरान सुरक्षा और सतर्कता के लिए तैनात रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बाहर लगातार भ्रमण कर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी।

फर्जी सदस्य बनकर अंदर प्रवेश छह गिरफ्तार फर्जी जिला पंचायत सदस्य मतदान करने के लिए अंदर मतदान स्थल तक पहुंच चुके थेए लेकिन उसी बीच मेन गेट पर सही जिपं सदस्य आ गए। जब उनको पता चला कि उनके नाम पर कोई और अंदर चला गया है तो उन्होंने हो.हल्ला करना शुरू कर दिया। इसको लेकर अफरा.तफरी मच गई और गेट पर तैनात अधिकारियों ने तत्काल सूचना अंदर तैनात अधिकारियों को दी। जानकारी होने के बाद सभी फर्जी जिला पंचायत सदस्यों को मतदान से रोक दिया गया। तत्‍काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया इसमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं भी शामिल थीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *