Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः नरेंद्र मोदी होस में आओ महंगाई पर रोक लगाओ, यहां महंगाई के खिलाफ वामपंथी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन…..पुलिस रही…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। भाकपा, माकपा माले, फारवर्ड ब्लाक तथा आर एस पी समेत तमाम वामपंथी पार्टियों के महंगाई के खिलाफ संयुक्त राष्ट्रीय अभियान के समापन अवसर पर स्थानीय खंड विकास कार्यालय से नरेंद्र मोदी होस में आओ महंगाई पर रोक लगाओ अडानी अंबानी की सरकार मुर्दाबाद, पेट्रोल.डीजल की बढ़ी हुई कीमतें वापस लो, किसान विरोधी तीनों काला कानून रद्द करो, एमएसपी पर सरकारी खरीद की गारंटी का कानून बनाओ, बिजली बिल 2020 रद्द करो, सभी गरीब परिवार को 10000 कोरोना लॉकडाउन राहत भत्ता दो सहित तमाम नारों के साथ मार्च कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
मार्च से पूर्व खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार महंगाई कम करने के नाम पर आई और आज लगातार डीजल पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों और अत्यावश्यक खाद्य सामग्री की बढ़ रही कीमतों ने आम जनता का जीवन दूभर कर दिया है।कोरोना महामारी से लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों पर यह महंगाई दो तरफा हमला कर रही है।
वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा कि शासक वर्ग की मुख्य विपक्षी पार्टियां केवल चुनाव लड़ने हराने जिताने में लगी हुई हैं उनसे भी जनता के सवालों से कोई मतलब नहीं रह गया है आने वाले दिनों में लाल झंडा एकजुट होकर गांव.गांव अभियान चलाकर जनता के जीवन से जुड़े हुए सवालों पर बड़े दायरे का आंदोलन तेज करेगा और चुनाव की राजनीति में भी अपनी अहम भूमिका अदा करेगा।
मार्च तथा सभा में मुख्य रूप से माकपा जिला सचिव कामरेड राम अचल यादव, भाकपा माले जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान, अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य, अखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष कामरेड परमानंद मौर्य, सीटू जिला मंत्री रामप्यारे यादव, ऐक्टू जिला प्रभारी रमेश रायएइंकलाबी नौजवान सभा जिला प्रभारी शशिकांत सिंह, जनवादी नौजवान सभा जिला मंत्री बनारस अनिल यादव, गुलाब चंद, एपवा जिला कमेटी सदस्य कामरेड जीरा, लीलावती सहित सैकड़ों वामपंथी नेता शामिल रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड रामनिवास पांडे ने की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *