Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

चार परिवारों में कोहरामः ससुराल में विवाहिता ने की आत्‍महत्‍या, गमी से लौटते वक्‍त हादसे में मायके की दो महिलाओं की मौत….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बुलंदशहर। जनपद में तीन परिवार पर मौत का कहर टूट पड़ा। ससुराल में बेटी ने आत्‍महत्‍या कर ली। जिसके बाद स्‍वजन को इसकी जानकारी दी गई तो वे आनन.फानन में पड़ोस के कुछ लोगों के साथ पहुंच गए। उधर से आते वक्‍त रास्‍ते में कुछ दूर जाने के बाद ही एक ट्रक से वाहन की टक्‍कर हो गई। इसमें पड़ोस की दो महिलाओं की भी मौत हो गई। इस घटना से विवाहिता के मायके में भी कोहराम मच गया।

थाना डिबाई के इंदौरखेड़ा गांव में गुरुवार रात उमेश की 22 साल की पत्नी चंद्रवती ने पारिवारिक कलह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन साल पहले चंद्रवती की शादी उमेश के साथ हुई थी। वह थाना नरौरा के गांव बदरपुर की रहने वाली थी। उसके कोई संतान नहीं है। उमेश शराब पीने का आदि है।चंद्रवती इसी बात का विरोध करती थी तो उनके बीच झगड़ा होता था। गुरुवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था। जिसमें उमेश ने चंद्रवती की पिटाई कर दी थी। इसी से आहत होकर चन्द्रवती ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। बेटी के मौत की खबर उसके मायके थाना नरौरा के गांव गांव बदरपुर में पिता लीलाधर को लगी तो वह रात ही रिश्तेदारों के साथ महेंद्रा पिकअप वाहन से बेटी के ससुराल पहुंच गए।

लौटते वक्‍त हुआ हादसा

आधी रात को लौटते हुए जब उनका वाहन गांव भीमपुर के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी ट्रक ने टकरा गई। हादसे में रामप्यारी, महेंद्रवती, पुष्पा, त्रिवेणी, बसंती, जयप्यारी, सीमा, इंद्रवती, शकुंतला, नरेंद्र, नरेश, रूपेंद्र और सोनू को चोटें आई। सभी को पुलिस ने उपचार के लिए दानपुर और डिबाई के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। यहां से चिकित्सकों ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया है कि उपचार के दौरान रामप्यारी 56 वर्ष पत्नी जयकिशन और महेंद्रवती 46 वर्ष पत्नी सोनपाल ने दम तोड़ दिया। दोनों के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *