Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेश

डिंपल यादव जिंदाबाद..,   एनाउंसमेंट से लगे नारे तो वरिष्ठ अधिकारी हुए निलंबित, 10 पर मुकदमा

लखनऊ, पूर्वाचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जनपद के इटावा जंक्शन  के पूछताछ केंद्र पर शनिवार रात ट्रेनों का एनाउंसमेंट के बजाय मैनपुरी संसदीय सीट की सपा उम्मीदवार डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने के मामला रेलवे अफसरों के लिए गंभीर हो गया है। रेलवे प्रशासन ने प्राथमिक जांच में वरिष्ठ टिकट परीक्षक को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। वहीं जीआरपी ने भी निलंबित टीसी की तहरीर पर दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


समाजवादी पार्टी के प्रमुख एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Bypoll 2022) उपचुनाव में प्रत्याशी हैं। इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर से शनिवार रात करीब 11 बजे पर ट्रेनों की जानकारी का एनाउंसमेंट होने के बजाए डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे और मैनपुरी सीट से डिपल भाभी को जिताने का प्रचार होने लगा। इसपर मौजूद यात्री और लोग अचंभित रह गए। यह नारेबाजी लोगों ने करीब 15 से 20 बार सुनी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *