Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

यहां हुआ वर्चुअल कन्यादान, प्रोटोकाल का ध्‍यान रख शादी में आए सिर्फ इतने मेहमान….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। कोविड प्रोटोकाल के तहत विवाह समारोह में एक समय में 25 मेहमान बुलाए जा सकते हैैं। लेकिन बस्‍ती जिले के भुअर निरंजनपुर गांव में हुई शादी ने लोगों को कोविड से बचाव का अनूठा संदेश दिया है। इस शादी में कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए केवल 11 मेहमान शामिल हुए और पिता ने वर्चुअल कन्यादान किया। जयपुर से आई शगुन की मिठाई को छोड़कर इस शादी में पूरा खाना घर में ही बना और शादी में शामिल लोगों ने ही मिलकर बनाया। यह शादी थी भुअर निरंजनपुर निवासी और वैज्ञानिक डा. अरुण कुमार उपाध्याय एवं राजस्थान के उदयपुर की इं. सौम्या मिश्रा की।

पिछले वर्ष ही होनी थी शादी

यह शादी पिछले वर्ष होनी थी। लेकिन अप्रैल 2020 में अरुण के पिता अवधेश कुमार उपाध्याय की मृत्यु के बाद 24 मई 2021 का मुहूर्त तय किया गया। बरात उदयपुर जानी थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने सारी तैयारियां रोक दीं। सभी चाहते थे कि इसी मुहूर्त में शादी हो लेकिन कोविड प्रोटोकाल और सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए। ऐसे में सौम्या, अपनी मां डा. आरती मिश्रा और मामा ज्ञानेंद्र शर्मा के साथ बस्ती आ गईं। यहां डा. अरुण के ताऊ संतोष उपाध्याय, मां इंद्रावती देवी 9 भाई शैलेष, बहन शालिनी, बहनोई अजय चौबे, पड़ोसी स्कंद शुक्ल और आरएस उपाध्याय शामिल हुए। सौम्या के पिता इंजीनियर राजीव लोचन मिश्र उदयपुर से वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े। तय मुहूर्त में जयमाल के साथ विवाह की रस्में शुरू हुईं और राजीव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वर्चुअल कन्यादान किया। दोनों पक्षों के रिश्तेदार, अमेरिका से डा. अरुण के दोस्त भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े और शादी का आनंद उठाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *