Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

फिर शुरू हुई जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को राशन व खाद्य सुरक्षा भत्ता देने की तैयारी…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण के कारण बंद जिले के सरकारी अनुदानित, जूनियर व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को एक बार फिर राशन व खाद्य सुरक्षा भत्ता देने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए आकलन किया जा रहा है। इस बार छात्रों को मार्च से लेकर जून तक का राशन व भत्ता दिया जाएगा।

स्कूल गत 24 मार्च से बंद चल रहे हैं और 15 मई तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। लिहाजा अब 30 जून तक के एमडीएम के लिए खाद्यान्न व परिवर्तन राशि दी जाएगी।

इससे पहले मार्च में सितंबर से फरवरी तक की अवधि का मिड डे मील भत्ता जारी कर दिया था। तीसरे चरण में कक्षा पांच से आठ तक 124 दिन का भत्ता और कक्षा एक से पांच तक 138 दिन का भत्ता दिया गया है। एमडीएम की गाइडलाइन के मुताबिक प्राकृतिक आपदा की स्थिति व गर्मी की छुट्टियों में भी एमडीएम उपलब्ध कराया जाता है।

तीन चरणों में उपलब्ध कराया चुका है राशन भत्ता

पहले चरण में

24 मार्च से 30 जून 2020 तक 76 दिनों के लिए

प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 374 रुपए

उच्च प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 561 रुपए

दूसरे चरण में

एक जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक 49 दिन के लिए

प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 243.50 रुपए

उच्च प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 365 रुपए

तीसरे चरण का मिड डे मील

उच्च प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 124 दिन के लिए 923 रुपए

प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को 138 दिन के लिए 685 रुपए

शासन के निर्देश पर छात्रों को राशन व खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराया जाता है। तीसरे चरण में मार्च में 28 फरवरी तक राशन व खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया गया था। आगे शासन का जो भी निर्देश होगा उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
दीपक पटेल, जिला समन्वयक मिड.डे.मील।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *