Saturday, April 20, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली एसपी 0,4,9 देख भड़के, फोन पर ही तीन थाना प्रभारियों की लगाई क्लास……जिसमें चकिया सर्किल के दो…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। आगामी 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। चुनाव के दौरान कोई बवाल न हो या माहौल खराब न हो इसको लेकर अभी से लोगों को चिन्हित करके 107/16, 110 जी, गुंडा एक्ट के तहत पुलिस कार्यवाई कर रही है।

सोमवार की दोपहर 11 बजे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने चुनाव सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चुनाव सेल प्रभारी रहमतुल्लाह खां से आवश्यक जानकारी लेते हुए अभिलेखों की जांच पड़ताल किए। अभिलेखों को देखने के दौरान जनपद के बलुआ, इलिया, शहाबगंज द्वारा 110 जी के तहत कार्यवाई कम करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि चकिया सर्किल के शहाबगंज थाना द्वारा शून्य कार्यवाई, इलिया थाना द्वारा 4 व सकलडीहा सर्किल के बलुआ थाना द्वारा 9 करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए फोन पर ही क्लास लगाई। कहा कि समय कम है किसी भी प्रकार की चूक न करें। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित करके कार्यवाई करें। 5 वर्षो का रिकार्ड खंघाल कर मनबड़ व अपराधि किस्म के व्यक्तियों ंपर कार्यवाई करें। इस दौरान चुनाव सेल के उपनिरीक्षक व कांस्टेबल मौजूद रहें।


इसके साथ ही तीनों थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत लाईसेंसी असलहों को जमाकराकर रिपोर्ट भेंजे। इलिया थाना द्वारा मात्र 500 107/16 की कार्यवाई करने पर नाराजगी व्यक्ति किए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *