Tuesday, April 23, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

फर्जी बीएड डिग्री वाले इतने शिक्षकों की जाएगी नौकरी, अब तक 1606 फर्जी बर्खास्त, 208 करोड़ वसूले….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की फर्जी बीएड डिग्री के बूते परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने वालों को हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद अब बर्खास्तगी की कार्रवाई में तेजी आने के आसार हैं। ऐसे 756 फर्जी शिक्षकों की नौकरी जाना तय है। यूपी के परिषदीय स्कूलों में फर्जी अभिलेखों के जरिये नौकरी पाने वाले कुल 1606 शिक्षक अब तक बर्खास्त किए जा चुके हैं। इनमें से 266 शिक्षकों से 208.40 करोड़ रुपये की वेतन वसूली भी की जा चुकी है।

40
क्या आप को लगता है बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव में महंगाई व किसान आंदोलन बन सकता है मुद्दा !

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 2004.05 के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले 4706 अभ्यर्थियों को एसआइटी जांच में चिह्नित किया गया था। इनमें से 2823 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनका न तो कोई रिकॉर्ड मिला और न ही उन्होंने विश्वविद्यालय को प्रत्यावेदन दिया। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को फर्जी घोषित किया जा चुका है। इनमें से 219 अभ्यर्थी परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने में कामयाब हुए थे जिनमें से 214 फर्जी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी है। इनमें से 73 शिक्षकों को वेतन वसूली की नोटिस दी गई थी जिनमें से 24 शिक्षकों से 75.93 करोड़ रुपये की वसूली हुई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *