Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: अचानक नवागत डीएम पहुंचे निरीक्षण के लिए, दवाओं के रखरखाव पर दिखे नाराज, दिया हिदायत……..अगली बार आऊंगा तो, डाक्टर के चैम्बर के एक भी मरीज न देखें डीएम पहुंचे, पूछा क्यों नहीं है मरीज आपके पास

चकिया, चंदौली

आज सुबह लगभग 11 बजे नवागत जिलाधिकारी निखिल की फूंडे ने नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम दवाओं के स्टोर रुम पहुंचे। जहां दवाओं का रखरखाव सही नही था। जिसपर नाराजगी जताते हुए हिदायत दिया कि सही कर लें। वहीं ओपीडी, इमरजेंसी रुम, वार्ड, एनआईसी वार्ड एक्ससरे रुम, आक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

नवागत जिलाधिकारी जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचते ही ओपीडी का निरीक्षण करते हुए शौचालय के साफ सफाई को परखा। तद उपरांत इमरजेंसी रूम का निरीक्षण कर ड्यूटी में तैनात चिकित्सक निशांत उपाध्याय व सीएमएस डाक्टर अजय गौतम से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद डीएम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर अस्पताल से मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में पूछा। जिसपर मरीजों ने कहा साहब दवा, खाना मिलता हैं।

इसके बाद जिलाधिकारी एक्ससरे रुम का निरीक्षण करते हुए पास में स्थित डाक्टर सतेंद्र सिंह के चैम्बर में पहुंचे जहां एक भी मरीज न होने पर पूछा यहां एक भी मरीज नहीं क्यों। जिसपर डाक्टर ने जबाव दिया। जिसके बाद बंद अल्ट्रासाउंड के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि दो सालों से बंद हैं। डाक्टर के न रहने से। जिसपर सीएमएस से पूरी जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टोर रुम का निरीक्षण किया। जहां दवाओं का रखरखाव सही नही पाते हुए नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि सही कराला लें। अगली बार भी आऊंगा तो सही मिलता चाहिए। जिसके बाद डीएम ने आक्सीजन प्लांट, आबकारी परिसर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय की भूमि में बन रहे बच्चों के वार्ड का निरीक्षण कर सीएमएस, एई व जेई को आवश्यक दिशा निर्देश।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस के श्रीवास्तव, डाक्टर अशोक सर्जन, मैनेजर, डाक्टर निशांत उपाध्याय, डाक्टर आर एस आनन्द सिंह अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *